Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 जनवरी जीजीडीएसडी कॉलेज में केमिस्ट्री एसोसिएशन द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की शुरुआत प्राचार्य डॉक्टर जी के सपरा तथा विभागाध्यक्ष डॉ अंजू के आशीर्वाद से हुई। कार्यशाला में फेक न्यूज़ से बढ़ते खतरे के बारे में जानकारी देते हुए फैक्ट चेकिंग के प्रयोग से समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस वर्कशॉप की मुख्य वक्ता श्रीमती रचना कसाना फैक्टशाला ट्रेनर एवं विभागाध्यक्ष जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद ने पीपीटी की सहायता से पूरे विषय को बड़े ही रचनात्मक तरीके से समझाया और सभी विद्यार्थियों से वादा लिया कि वह फेक न्यूज़ के खिलाफ अपने ज्ञान का उपयोग करेंगे और एक सशक्त समाज का हिस्सा बनेंगे। इस एक दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया जिसमें ट्रेनर श्रीमती रचना ने विद्यार्थियों के कई सवालों के जवाब दिए। कार्यशाला की अंत में डॉ रुचि शर्मा ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस आयोजन में विज्ञान संकाय के लगभग 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला मैं रसायन विभाग के डॉक्टर रमन सैनी एवं डॉ विनीता सपरा भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉक्टर जी के सपरा ने रसायन विभाग के सभी सदस्यों को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं आगे भी इस तरह के आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।