Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 अक्तूबर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के जागरूकता अभियान में जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय सेवा योजना को ऑर्डिनेटर अशरफ मेवाती हिंदी प्रवक्ता ने दर्जनों गांवों के स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया और अध्यापकों एवं अभिभावकों बच्चों से अनुरोध पूर्वक अपील करते हुए कहा कि ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा बच्चे भाग लें और बच्चों के सर्वांगीण विकास में भागीदारी सुनिश्चित करें।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने वैश्विक महामारी (कोविड-19) के चलते बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। वह 23 तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन मंच उपलब्ध कराया है। जो कि करोना काल में बच्चों के लिए वरदान साबित होगी। 6 महीने से लेकर 18 साल तक के बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। उन्हेांने कहा कि महासचिव कृष्ण ढुल, व उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा आदेशों एवं अथक प्रयास से यह सब संभव हो रहा है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए
www.childwelfareharyana.com/balmahotsav लिंक पर जाकर जिला नूंह को क्लिक कर प्रतियोगिताओं का हिस्सा बने। जिले को अग्रिम पंक्ति में लाने का प्रयास करें। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य अध्यापक गण वह बच्चे उपस्थित रहे।