Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज मे अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज के बी.बी.ए विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में भारत के दस राज्यों, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार, सिक्किम के 70 से भी अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
विद्यार्थियों के लेखन कौशल को बढ़ाना था।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदया डॉ० सविता भगत रहीं,जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी और आशीर्वचन दिए। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में श्रीमती अंजू सहरावत, श्रीमती सोनिया शर्मा, श्रीमती श्वेता वर्मा, श्रीमती ममता कुमारी रहे। इस प्रतियोगिता में हिंदी लेखन में हरियाणा की वैश कॉलेज रोहतक की आरुषि ने प्रथम स्थान, चेतना ने द्वितीय स्थान, एवं हरियाणा के सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल की प्रिया ठाकुर ने और राजस्थान की एन आई एम एस यूनिवर्सिटी की स्मृति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के इंग्लिश निबंध लेखन में उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून के आर्य राय ने प्रथम स्थान, हरियाणा की ही डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज की शिवानी मिश्रा ने द्वितीय स्थान एवं महाराष्ट्र के नर्सी मूंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज के शशिइंदर गेरा ने और आईएमसीसी इंस्टीट्यूट पुणे की अक्षदा लदाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री मुकेशबंसल (कोऑर्डिनेटर बी. बी.ए)इस कार्यक्रम के समन्वयक रहें।श्री मुकेश बंसल सर ने रिजल्ट की घोषणा की और प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिए। यह कार्यक्रम कुमारी भारती अग्रवाल एवं श्रीमती रीटा डागर के संयोजन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ० सुरभि (डीनबी.बी.ए) श्रीमती अंकिता मोहिंदरा (विभागाध्याशिकाबी.बी.ए) सहित बी.बी.ए विभाग के सभी प्राध्यापकगण भी मौजूद रहे।