Faridabad NCR
किसान, युवाओं, बेरोजगारों और हरियाणा वासियों के लिए सिर्फ़ छलावा बजट पेश किया है : मनधीर सिंह मान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने आज राज्य के लिए आम बजट पेश किया इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सदन में बताया कि इस बजट को खिलाड़ियों के बजट के रूप में दिया गया है।
फरीदाबाद लोकसभा सीट से दावेदारी ठोक रहे कांग्रेस नेता मनधीर सिंह मान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य का आम बजट पेश करने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए करारा प्रहार किया है। मनधीर सिंह मान ने कहा राज्य में शिक्षा के बजट को कम पेश करना बताता है की सरकार युवाओं को शिक्षित करने के प्रति बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बजट को कम रखा गया है,,राज्य के सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का बेहद ज़्यादा अभाव है। बावजूद इसके खट्टर सरकार ने इस ओर बजट में बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है। ये उदासीनता हरियाणा राज्य के वासियों पर भारी पड़ने जा रही है।
काँग्रेस की सरकार ने हरियाणा में सत्ता के दौरान रेल लाइन व पावर प्लांट राज्य में लगाने का काम किया था। लेकिन प्रदेश में मौजूदा सरकार सिर्फ़ पैसों को लूटने का कार्य कर रही है. मनधीर सिंह मान ने कहा चुनिंदा लोगों के लिए सरकार कार्य कर रही है। राज्य की आम जनता के लिए खट्टर सरकार कोई सरोकार नहीं रखती है,,बजट में ये साफ़ दिखता है।
मान ने कहा राज्य सरकार ने कर्ज़ा लेकर हरियाणा पर बोझ बढ़ाने का काम किया है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य के लिए सारी महत्वपूर्ण योजनाओं को फ़िर से चालू किया जाएगा। राज्य में सरकार बनने के बाद प्रदेश वासियों के लिए स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में पुनः ऐतिहासिक कार्यों को प्रगति प्रदान की जाएगी। युवाओं के रोजगार को प्राथमिकता देने का काम कांग्रेस की सरकार करेगी।