Hindutan ab tak special
सिर्फ़ दीयों से ही दीपावली त्योहार मनाने का आग्रह किया : मनोज कुमार
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दीपावली वह त्योहार है, जब सभी आपसी भेदभाव को भुलाकर एक साथ दीये जलाकर अपने अंदर की बुराइयों को दूर कर एक नए और उज्ज्वल भविष्य और जीवन की ओर प्रस्थान करने का प्रण लेते हैं। यूं तो हर साल दीपावली के अवसर पर सभी लोग ख़ूब धूमधाम से अपने घरों को दीयों की रौशनी से रौशन कर पटाखे फोड़ते थे! लेकिन, इस साल कोरोना महामारी और बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर पटाखे ना जलाने के आदेश देते हुए सरकार ने सिर्फ़ दीयों से ही दीपावली त्योहार मनाने का आग्रह किया है। तो, सरकार के इस फैसले पर हमने जाने कुछ दिल्लीवालों के विचार! आइए जानते हैं कि क्या कहना है दिल्लीवासियों का: वैसे देखा जाए, तो, पहले के समय में भी दीपावली त्योहार को दीये जलाकर और आपस में नाच-गाकर ख़ूब धूमधाम से मनाया जाता था! लेकिन, आज मॉडर्न ज़माने में इसे पटाखों के त्योहार के रूप में ज़्यादा मनाया जाने लगा है। वैसे तो हर साल हम सब दीपावली पर पटाखे फोड़ते ही आए हैं। लेकिन, इस साल कोरोना महामारी और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हमें भी सरकार के पटाखे ना जलाने के इस आदेश का ज़िम्मेदारी से स्वागत और पालन करना चाहिए।