Connect with us

Faridabad NCR

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी एवं अन्य सामाजिक व औद्योगिक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 06 फरवरी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी, रामा कृष्णा फाउंडेशन, जय सेवा फाउण्डेशन, इंडियन ऑयल एवं आईएमटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आज सोमवार को रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक ज्ञानेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत, जय सेवा फाउंडेशन के संस्थापक गंगा शंकर मिश्र, भारतीय रेडक्रॉस के संरक्षक एवं सदस्य प्रबंधकीय समिति रेड क्रॉस फरीदाबाद विमल खण्डेलवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ट, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक ने शिरकत की। कार्यक्रम में आए रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन भी किया गया। जिसमें 36 रक्त वीरों के द्वारा रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया गया। रक्तदान में हिल इंटरनेशनल, स्पूरजी के कर्मचारियों के द्वारा रक्तदान किया गया।

जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र  सोरोत ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की 18 वर्ष की उम्र के बाद में आदमी को नियमित रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए। जो व्यक्ति निरंतर रक्तदान करता रहता है उसका रक्तचाप ठीक रहता है। व रक्तदान के अन्य कई लाभ हैं जिनके बारे में हम सभी को अन्य लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। जय सेवा फाउंडेशन के संरक्षक गंगाशंकर मिश्र ने बताया कि रक्तदान से बढ़ा कोई धर्म नहीं होता। मानवता की सेवा के लिए हम सबको आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम तीन बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। भारतीय रैडक्रॉस के संरक्षक विमल खंडेलवाल ने बताया कि महिलाओं की डिलीवरी, ऑपरेशन, एक्सीडेंट होने के चलते रक्तदान की जरूरत बनी रहती है। लोगों को जागरूक करके ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में अपर्णा भार्गव, सुधीर टिंगेस, एमपी सिंह, नलिन गुप्ता, सुधीर पाठक, डॉ चंद्र शेखर, गौरी दत्त, रघुराज सिंह, राजकुमार अग्रवाल मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com