Faridabad NCR
स्वावलंबी भारत अभियान के अन्र्तगत प्रबुद्व नागरिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आज स्वावलंबी भारत अभियान फऱीदाबाद इकाई द्वारा सेक्टर 17 स्थित मॉडर्न स्कूल के सभागार में प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल,उत्तर क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख सतेंद्र सोरोत, कार्यक्रम अध्यक्ष जे एस यादव,प्रांत पूर्णकालिक कुलदीप पुनिया, प्रोफ़ेसर प्रदीप डिमरी,स्वावलंबी भारत अभियान के महानगर संरक्षक पंकज हंस,कपिल मलिक,महिला महानगर संरक्षक प्रियंका गर्ग,महानगर समन्वयक अश्वनी गोड़ ,विभाग सहसंयोजक नरेंद्र शर्मा मनोज जेटली राजेंद्र शर्मा टोनी पहलवान,एबीवीपी विभाग संयोजक मनजीत इग्राह, राजीव शर्मा ,विनोद गोत्तम ने लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आह्वान किया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए महानगर संरक्षक पंकज हंस ने कहा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज के समय में दोनों ही विषय महत्वपूर्ण है लोकमत परिष्कार एवं स्वरोजगार विषय पर आज का हमारा यह कार्यक्रम है।
प्रबुद्ध नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा पूरे भारत वर्ष में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है ऐसे में हमारी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी बनती है लोकतंत्र के इस महापर्व में आने वाली 25 तारीख़ को हरियाणा में मतदान होना है उसमें शत प्रतिशत मतदान हो और स्थानीय मुद्दों के बजाए राष्ट्रीय मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान करने की आवश्यकता है उन्होंने लोगों से पूछा ऐसे कौन कौन से मुद्दे हैं जिन को ध्यान में रखते हुए मतदान करने की आवश्यकता है लोगों ने उत्तर देते हुए कहा पूरी दुनिया में भारत की बढ़ती हुई धाक,भारत में बिछता हुआ सडक़ों का जाल,डिजिटल इंडिया,राम मंदिर निर्माण,धारा 370 का ख़त्म होना,भारत की विदेश नीति,गऱीब कल्याण के लिए योजनाएं,किसान हित के लिए योजनाएं,आयुष्मान भारत योजना, अंत्योदय योजना, आवास योजना अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिन पर पिछले समय में अकल्पनीय कार्य हुआ है।
इनको ध्यान में रखते हुए मतदान करने की आवश्यकता है।
स्वदेशी जागरण मंच की विकास यात्रा पर बोलते हुए क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख सतेंद्र सोरोत ने कहा स्वदेशी जागरण मंच अपने स्थापना काल से ही लोगो को जागरूक करता आ रहा है और लोकतंत्र के इस महापर्व में भी लोगो को जागरूक करने का काम कर रहा है और शतप्रतिशत मतदान करने की अपील करता है। कार्यक्रम में गगन स्यालय दिनेश शर्मा योगेन्द्र देशवाल आदि उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया।