Faridabad NCR
हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के बडकल ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 दिसंबर। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आवाहन पर बड़खल ब्लॉक के सरकारी, अर्धसरकारी, निगम, बोर्ड, शैक्षणिक संस्थानों, नगर निगम के सैकड़ों कर्मचारी अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन एवं कन्फर्डेशन आफ़ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लाइज एंड वर्कर्स द्वारा 8 दिसंबर को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कन्वेंशन में भाग लेंगे। यह दावा आज सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव युद्धवीर सिंह खत्री ने बीके चौक स्थित नगर निगम यूनियन कार्यालय में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बडकल ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए किया। खत्री ने कहा कि सभी विभागों एवं बल्लभगढ़ फरीदाबाद व तिगांव ब्लॉक की बैठ बुलाकर राष्ट्रीय कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों में सघन अभियान चलाया जाएगा ।
आज की इस बैठक की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा बडकल ब्लाक के प्रधान अनूप वाल्मीकि ने की बैठक में मुख्य रूप से सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, ब्लॉक सचिव गिरीश राजपूत, वरिष्ठ उप प्रधान दिगम्बर डागर प्रेस सचिव महेन्द्र कुडिया कार्यालय सचिव सोनू व नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खांड्या एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के वरिष्ठ नेता मुकेश बेनीवाल दर्शन सिंह सोया विशेष रूप से उपस्थित थे।
बड़खल ब्लॉक के प्रधान अनूप बाल्मीकि व सचिव गिरीश राजपूत ने कहा की आने वाले 5 दिसंबर सोमवार से स्कूलों नगर निगम तहसील ईएसआई व बादशाह खान अस्पताल टूरिज्म विभाग आईटीआई पशुपालन विभाग जन स्वास्थ्य विभाग मैं टीम बनाकर पर्चे वितरण कर एवं सभाएं आयोजित कर कर्मचारियों को राष्ट्रीय कन्वेंशन दिल्ली तालकटोरा चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारे कर्मचारियों को पूर्व में मिले अधिकार एवं सुविधाओं को एक-एक कर छीन रही है जिसके विरोध स्वरूप राष्ट्रीय सत्र की मांग पीएफआरडीए बिल को रद्द कर नई पेंशन स्कीम बंद करो पुरानी पेंशन बहाल करने, संविदा अनुबंधित पार्ट वन पार्ट 2 दैनिक वेतन भोगी पार्ट टाइम सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, केंद्र एवं राज्य सरकार के विभागों में रिक्त पड़े पदों को नियमित भर्ती से भरने, सार्वजनिक उपक्रमों का निजी करण एवं निगमी करण बंद करने, आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन करने, जब्बत डीए के एरियर का भुगतान करने, अनुग्रह पूर्वक रोजगार योजना से सभी बाधाओं एवं प्रतिबंधों को हटाने, लोकतांत्रिक ट्रेड यूनियन अधिकारों को सुनिश्चित करने एवं अन्य मुद्दों को लेकर राष्ट्र कन्वेंशन में राष्ट्रीय आंदोलन की योजना बनाई जाएगी।