Faridabad NCR
संविधान दिवस पर भाषण व पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पण्डित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर वशिष्ठ के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की प्रातः व सांध्यकालीन एनएसएस इकाइयों द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भाषण तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की सांध्यकालीन एनएसएस इकाई के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. जोरावर सिंह तथा प्रातःकालीन इकाइयों के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. राजविंदर कौर व डॉ. विशाल के संयोजन में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में प्रो. उपासना शर्मा, प्रो. दिनेश जून व डॉ. प्रतिभा चौहान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। ‘समानता और न्याय सुनिश्चित करने में संविधान की भूमिका’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रकाश, सलोनी और अल्पना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का विषय ‘आधुनिक भारत में संवैधानिक मूल्यों की चुनौतियाँ’ रहा। इस प्रतियोगिता में पवन कुमार, नन्दिनी और पूजा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों व एनएसएस स्वयंसेवकों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवक आरती द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर आरती, ख़ुशबू, सोनम, पवन, रोहित, मनीष, सलोनी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।