Faridabad NCR
भाजपा जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह जी की अध्यक्षता में लघु उद्योग प्रकोष्ठ की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारतीय जनता पार्टी, फरीदाबाद महानगर के भाजपा जिला कार्यालय सेक्टर-2 में आज लघु उद्योग प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सोहन पाल सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने आगामी संगठनात्मक कार्यकमों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री एस. एन. शर्मा जी, जिला महामंत्री श्री अनुराग गर्ग जी, श्री कविंद्र चौधरी जी एवं लघु उद्योग प्रकोष्ठ की समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही।
बैठक में संगठन की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
श्री सोहन पाल सिंह जी ने कहा कि “लघु उद्योग देश की आर्थिक रीढ़ हैं, अतः भाजपा कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार की उद्यमी हितैषी योजनाओं को हर वर्ग तक पहुँचाएँ।”
उन्होंने यह भी कहा कि संगठन का प्रत्येक सदस्य उद्यमियों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान में सेतु की भूमिका निभाए।
बैठक के अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन की एकजुटता और सेवा भावना के साथ आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया।
