Faridabad NCR
परिवार पहचान पत्र बनाने के सम्बंध में आमजन को जागरूक करने के लिये एक शिविर का किया आयोजन

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 02 दिसंबर। उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में गांव जाजरू मे परिवार पहचान पत्र बनाने के सम्बंध में आमजन को जागरूक करने के लिये एक शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी खण्ड विकास पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार ने आज यहाँ देते हुए बताया कि कि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने गांव प्रतिनिधियों प्रेम सिंह धनखड़ व अनिल डागर के साथ मिलकर आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र बनवाना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है ताकि इस संबंध में सरकार की योजनाओं बारे आवश्यक जानकारियों प्राप्त कर आमजन को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने जन अपील करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र बनवाने से संबंधित व्यक्ति सभी दस्तावेजों के साथ परिवार पहचान पत्र के लिए लगाए गए शिविरों में जाकर आमजन इन शिविरों का लाभ ले और अपना परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें।