Faridabad NCR
राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में आज एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच को इंटरनेशनल डिप्लोमा यूके लेवल 5 तक ले जाने की शुरुआत हुई। हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राजेश गोयल ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग एवं एनओसीएन यूके (नेशनल ओपन कॉलेज नेटवर्क) के संयुक्त तत्वाधान से इस ब्रांच को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की अप्रूवल प्राप्त हुई है ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोज़गार एवं उच्च शिक्षा के अवसर छात्राओं को मिल सकें। उन्होंने ने बताया कि एक सफल उद्यमी बनाने के लिए छात्राओं को मार्केटिंग एवं फाइनेंसिंग में तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइएएम्इसएम्ई के चेयरमैन राजीव चावला ने बताया कि आज के समय में मॉडर्न टेक्नोलॉजी एवं इ-कॉमर्स आमदनी का एक बेहतरीन जरिया बन बन चुका है जिसके तहत घर बैठे भी हम एक सफल इंटरप्रेन्योर बन सकते हैं। प्रधानाचार्या मीनू वर्मा की अध्यक्षता में स्वावलंबी युवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत संस्थान में आत्मनिर्भर सेल का भी उद्घाटन किया गया जिसके अंतर्गत संस्थान में इंटरप्रेन्योर तैयार किए जाएंगे ताकि छात्राएं स्वयं में आत्मनिर्भर बन सकें।आये हुए सभी अतिथियों ने प्रधानाचार्या मीनू वर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज उनके सफल प्रयासों से संस्थान को हरियाणा स्तर पर एक ख्याति प्राप्त हुई है। कार्यक्रम में संस्थान की पूर्व छात्राएं जो आज एक सफल इंटरप्रेन्योर बन चुकी है उन्होंने भी अपने अनुभव साँझा किये।
कॉलेज के प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट की समाचार पत्रिका बिट्स एंड बाइट्स के तीसरे संस्करण का प्रक्षेपण किया गया। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग के उप सचिव हितेश अरोड़ा, इंडिया हेड एनओसीएन यूके सुनील अब्रोल,इंडिया एसोसिएट गगन अग्रवाल तथा संस्थान के स्टाफ मेंबर्स मौजूद थे।