Faridabad NCR
अखिल भारत हिन्दू महासभा की एक बैठक का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 जुलाई। अखिल भारत हिन्दू महासभा की एक बैठक आज सोहना रोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश संयोजक जगविजय वर्मा ने की। इस बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार 19 जुलाई को दो दर्जन से अधिक युवा स्वामी चक्रपाणी जी महाराज सेे प्रभावित होकर अखिल भारत हिन्दू महासभा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
इसके बाद 50 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन भी वितरित किया जाएगा। इस सूखे राशन में आटा, दालें, चीनी, चायपत्ती, तेल तथा चावल आदि होगें।
इस कार्यक्रम में सदस्यता ग्रहण एवं राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय सचिव भुवनेश्वर शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट खेमचंद, प्रदेश प्रवक्ता उमेश कुण्डू, समाजसेवी मुनेश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा बबली, सुष्टि बचाओ ट्रस्ट से संतोष शर्मा, संस्कार फाउण्डेशन से प्रतिमा चौधरी, जसवंत पंवार सहित अनेको समाजसेवी मौजूद रहेगें।
आज की इस बैठक में नंदकिशोर नागर, दिनकर नागर, कंचन राजपूत सहित सहित अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।