Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय मोहना की एनसीसी की आर्मी यूनिट गर्ल्स विंग के सात दिवसीय (13-19 दिसम्बर) विशेष शिविर का आरंभ हुआ जिसका आयोजन शहीद वीरेंद्र कुमार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहना के परिसर में किया जा रहा है। एनसीसी इंचार्ज (सीटीओ) डॉक्टर सुनीता देवी ने बताया कि इस शिविर में बी सर्टिफिकेट व सी सर्टिफिकेट के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर में कुल 36 छात्राएं (कैडेट्स) भाग ले रही हैं। इन 7 दिनों में इन्हें परेड, ड्रिल, व्याख्यान एवं फायरिंग आदि के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। आज 4 हरियाणा (गर्ल्स) बटालियन एनसीसी नूह सेआरिफ अली, सिसाल संजय व राजेश कुमार (PI स्टाफ) की उपस्थिति में कॉलेज प्राचार्य डाॅ शैलेश्वर कौशिक ने इस शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि एनसीसी व्यक्तित्व में निखार लाने का एक बहुत अच्छा माध्यम है। डॉ सुनीता देवी ने बच्चों का मार्गदर्शन व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज प्राचार्य का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य श्रीमती तारामणि जिंदल, श्रीमती शालिनी तोमर, श्री रविंदर सिंह, श्री चिराग मित्तल व एनसीसी क्लर्क श्री कृष्ण कुमार भी उपस्थित रहे।