Connect with us

Faridabad NCR

आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी एवं विधानसभा 89 के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 अगस्त। सोमवार को आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी एवं विधानसभा के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन वार्ड नंबर 14 ए.सी. नगर में लखविंदर सिंह लक्खा द्वारा किया गया। मीटिंग में मुख्य अतिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी महेंद्र चौधरी एवं साउथ जोन के अध्यक्ष बीर सिंह सरंपच ने शिरकत कि। मीटिंग कि अध्यक्षता धर्मबीर भडाना ने कि। मीटिंग में ओल्ड फरीदाबाद के प्रभारी प्रवेश मेहता का महत्वपुर्ण योगदान रहा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए महेंन्द्र चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी। जिसमें दिल्ली की तर्ज पर मुख्यत: पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि शामिल होंगे। उन्होने कहा कि नगर-निगम चुनावो के लिए कार्यकर्ताओं को जी तोड़ मेहनत करनी होगी। नगर निगम पार्षद एवं मेयर के चुनाव सिंबल पर लड़े जाएंगे। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। इसी के साथ भाजपा सरकार पर तंज कस्ते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद का विकास नहीं, विनाश किया है। विपक्ष का कोई भी नेता, कोई भी पार्टी जब इनके विकास कार्यों की पोल खोलता है, तो उसको ई डी व विजिलेंस का डर दिखाया जाता है। भाजपा के नेता स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में आए 2200 करोड़ रुपए भी डकार गए हैं। मगर, आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी, जब तक इनको जनता के सामने नंगा नही करेंगे, हम चुप नहीं बैठेंगे। इस क्रम में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भडाना ने कहा कि प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढता जा रहा है और हरियाणा में दूसरी पार्टियों के दिग्गज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नगर निगम चुनावों में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की शुरुआत फरीदाबाद नगर निगम से ही होगी और जो कार्य दिल्ली की गरीब जनता के लिए किए हैं, वही सारे कार्य हरियाणा की जनता के लिए भी किये जायेंगे। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मजबूती से पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर तैयारी कर दी गई हैं और लगभग सभी वार्डों में उम्मीदवारों को तैयार किया जा रहा है। पार्टी नेतृत्व के आदेशानुसार उम्मीदवारों की घोषणा कर उनको मैदान में उतारा जाएगा। पार्टी में लगातार लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व एवं डॉ. सुशील गुप्ता के मार्गदर्शन में लोग अधिक से अधिक आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा की हम उम्मीद करते है की आने वाली सरकार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की होगी। जिस प्रकार से बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली में दी जा रही हैं, उसी तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। जब से पंजाब के लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के मॉडल को अपनाया है, पूरे हरियाणा में आप पार्टी की सुनामी चल पड़ी है। इस अवसर पर भीम यादव, गुलशन बग्गा, चंचल तंवर, राकेश भड़ाना, नरेश शर्मा, मेहर चांद हरसाना, हंस राज दायमा, सलमा आगा, सुनील ग्रोवर, राजेंद्र शर्मा, सोनिया कथूरिया, अमन गोयल, कुलदीप चावला, विनोद भाटी, लोकेश अग्रवाल, सोनू, राजू, अमित बैसला, सूरज सांवरिया, विक्रम पोसवाल, विक्की, राजेश, ललित एवं सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com