Faridabad NCR
दुर्गा शक्ति पर आधारित जागरूकता शिविर आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : न्यायाधीश कुनाल गर्ग सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में संयुक्त रुप से जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। हमारे आदरणीय श्री जितेंद्र यादव आईएएस डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद के आदेशनुसार एवं हमारे आदरणीय श्री विकास अरोड़ा आईपीएस पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद के दिशा निर्देश एवं डीटीओ श्री जितेंद्र गहलावत एचपीएस के मार्गदर्शन में चलाया गया
रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के संस्थापक सरदार देवेंद्र सिंह ने बताया कि डालसा के प्रेरणा सोत्र होने पर रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी एवं फरीदाबाद पुलिस,रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन, एस एंबुलेंस ैं डॉक्टर सुषमा स्वराज गवर्नमेंट कॉलेज बल्लबगढ़ के प्रांगण में सड़क सुरक्षा ,महिला सुरक्षा, फर्स्ट एड, 112, दुर्गा शक्ति एवं सड़क सुरक्षा रैली, टोबोको रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल प्राचार्या श्रीमती कृष्णा श्योरान एवं रोड सेफ्टी इंचार्ज डॉ० सौरभ, लिगल लिटरेसी इंचार्ज रमनप्रीत, एंटी तम्बाकू एवं रेड रिबन इंचार्ज डा. धर्मवीर के नेतृत्व में छात्राओं की रैली निकाली गयी।
कॉलेज के सभी बच्चों को जागरूक किया एवं रोड सेफ्टी के नोडल अधिकारी डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने भी बच्चों को पूरी जानकारी दी गई दुर्गा शक्ति की टीम की तरफ से एसआई बबीता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भागीरथ सब इंस्पेक्टर दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में एवं ट्रैफिक के बारे में बताया एवं चावला कॉलोनी चौकी से एसआई कमल एसआई इंद्रजीत ने भी अपना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 के बारे में विस्तार रूप से बताया इस एंबुलेंस से बच्चों को जानकारी दी गई टोल फ्री नंबर दिया गया। और 18001800 009 इस नंबर पर आप फ्री सेवाएं कभी भी ले सकते हैं किसी भी समय इसमें सभी कॉलेज के बच्चों ने अपना अपना योगदान दिया और सभी को समझाया गया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें आई एस आई मार्क हेलमेट ही पहने ट्रैफिक लाइट जंप ना करें अपनी दिशा में ही गाड़ी चलाएं वरना आपका चालान सीसी टीवी के माध्यम से आ सकता है सड़क पर सावधानी चलें दोनों साइड देख कर चलें सभी को बताया गया नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत अब जुर्माने 10 गुना हो चुके हैं और अपने मोबाइल में दुर्गा शक्ति ऐप को डाउनलोड अवश्य करें एवं इस ऐप के बारे में अपने आसपास सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें।
इसके अलावा हरियाणा सरकार के सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल. सरदार देवेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद लोगों की निशुल्क कानूनी सहायता के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
रिबन इंचार्ज डा. धर्मवीर के नेतृत्व में छात्राओं की रैली निकाली गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों जिनमें डा. सपना सचदेवा, उषा दहिया, डा० ऋचा, डा. जगजीत, चन्द्रशेखर, भावना कौशिक ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं जागरूक और सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की तरफ से चीफ पेटर्न जसविंदर कौर, बलजीत सिंह, अधिवक्ता अर्चना गोयल डालसा, अधिवक्ता चंद्र गोयल, सतीश कुमार, अमृत कौर, जसवीर सिंह दुर्गा शक्ति टीम की तरफ से एएसआई बबीता, एएसआई कमल, एसआई इंद्रजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर भागीरथ, नरेंद्र एवं अन्य पीसीआर के कर्मचारी मौजूद थे कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती कृष्णा एवं डॉ सौरव त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया।