Faridabad NCR
पार्षद सोमलता भड़ाना के कार्यालय पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वार्ड-24 के जगमाल इन्कलेव स्थित पार्षद सोमलता भड़ाना के कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड-24 की पार्षद श्रीमति सोमलता भड़ाना उपस्थित थी। इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला,वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामचन्द भड़ाना,युवा भाजपा नेता रवि भड़ाना,उपाध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव,सेहतपुर मंडल अध्यक्ष अनुज शर्मा,उपाध्यक्ष एल.के तिवारी,खेड़ी मंडल महामंत्री अरविन्द चंदीला व चन्दन सिंह भी उपस्थित थे। शिविर के आयोजन में विभय फाऊडेंशन की अध्यक्षा रूपा कुमारी वर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए पार्षद सोमलता भड़ाना ने कहा कि रक्त ईश्वर दे सकता है या इंसान और कोई दूसरा जरिया नहीं है। उन्होनें कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है जिसके माध्यम से कई जिन्दगीयां बचाई जा सकती है। इससे बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होनें कहा कि हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की अनमोल जिन्दगी बचाई जा सके। सोमलता भड़ाना ने कहा कि रक्तदान से शरीर आत्मा और मन तीनों का कल्याण होता है। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में 4 बार,जिसका हीमोगलोबिन 12.5 से ज्यादा हो तथा उम्र 18 से 62 वर्ष हो,वजन 50 किलो से ज्यादा हो रक्तदान कर सकता है। उन्होनें कहा कि जीवन को लंबा जीने के लिए इससे बड़ा कोई मंत्र नहीं है। इस मौके पर भाला मिश्रा, रामलाल, शीतला प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।