Faridabad NCR
अपना ब्लड बैंक के द्वारा कुशक गांव में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 अगस्त। जीवन बचाओ मुहिम के तहत मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर कुशक गांव में अपना ब्लड बैंक की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ यादराम, डॉ महाराज, नीरज, सतीश बैंसला, उधम बैंसला, पप्पी बैंसला ने एहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ यादराम उर्फ महकी ने ग्रामवासियों को प्रेरित करके रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर सतीश बैंसला, चेयरमैन, डीएनबी पब्लिक स्कूल, कुशक ने लोगो को बताया कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता हमें प्रति 3 महीने बाद रक्तदान करते रहना चाहिए। जो रक्त हम दान करते है वह 24 घंटे के अंदर बन जाता है। इस अवसर पर डॉ महाराज ने लोगो से अपील की हमें अपने बुजुर्गों की याद में, जन्मदिन पर व सालगिरह पर स्वयं रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान शिविरों का आयोजन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से ज्यादा हो, उम्र 18 से ज्यादा हो वह हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और आप का दिया हुआ दान किसी गर्भवती महिला, घायल व्यक्ति व थैलासीमिक बच्चों के काम आ सकता है।शिविर में 41 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्क्तदान किया।