Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जिसका शुभारंभ स्वर्गीय पंडित गोपाल शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती अगूंरी देवी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश कौशिक ने की।
कार्यक्रम संयोजक ब्लड कोऑर्डिनेटर रेड क्रॉस सोसाइटी विमल खंडेलवाल आए हुए सभी मुख्य अतिथियों एवं अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया,
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सतवीर पटेल रहे, विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार, दामोदर भारद्वाज, मुकेश मित्तल, रामबाबू खंगारोत, अनूप बैंसला, मुकेश राणा, मोहित गोयल, अजीत तेवतिया, कुलदीप सिंह रहे।
इस अवसर पर सतवीर पटेल ने बताया कि रक्तदान करना मानव धर्म की सबसे बड़ी सेवा है जिससे हम मनुष्य की जिंदगी को बचाते है।
ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने बताया कि हमे रक्तदान शिविरो का आयोजन करना और लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा यह कार्य कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान निरंतर चल रहा है, हमारे समाज के वीर योद्धाओं में समय-समय पर लोगों का जीवन बचाने के लिए निरंतर रक्तदान किया है हम सभी उनका सम्मान करते हैं,
दामोदर भारद्वाज ने बताया रक्तदान करने से शरीर मे स्फूर्ति आती है और ऊर्जा का सचांरण होता है। मुकेश राणा ने बताया कि युवाओ का शरीर मजबूत होता है और रक्त संचार बेहतर होता है इसलिये युवाओ को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए जिससे हम जरूरतमंदो की जान बचा सकते हैं। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच बल्लभगढ़ शाखा अध्यक्ष रवि भाटी, वेदपाल शर्मा, सुखदेव भारद्वाज, मोहित शर्मा, सोनू कौशिक, राजेंद्र शर्मा, देवदत्त सरपंच, टेकचंद शर्मा, मोनू, भूषण, प्रशांत, दिवाकर, अरियंत, गणेश, रिशाल सिंह, दीपक शर्मा, अमित अत्रि, अनिल, नरेश, लोकेश, लक्ष्य, रविकांत, सतपाल, गौरव, अशोक, योगिता, चिंटू, भारत सहित 52 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।