Connect with us

Faridabad NCR

डेटा और ट्रांसफर कार्यों में जटिलता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 दिसम्बर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के गणित विभाग ने आज डेटा और ट्रांसफर कार्यों में जटिलता पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया।
विशेषज्ञ व्याख्यान जोहान्स केपलर विश्वविद्यालय, लिंज़ ऑस्ट्रिया के प्रो. मिलन स्टेहिलक द्वारा दिया गया। प्रो. स्टेहिलक ने विश्वविद्यालय के साइंस ब्लॉक का भी दौरा किया और विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को दी जा रही सुविधाओं की सराहना की।
व्याख्यान सत्र में जीजेयूएसटी, हिसार के मानद प्रोफेसर डी.एस हुड्डा मुख्य अतिथि रहे। सत्र की अध्यक्षता कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग और विभाग की चेयरपर्सन डॉ. नीतू गुप्ता ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई, उसके बाद सरस्वती वंदना और विश्वविद्यालय का कुलगीत गाया गया। कुलसचिव डॉ. गर्ग ने आमंत्रित वक्ताओं का स्वागत किया।
सत्र को संबोधित करते हुए प्रो. हुड्डा ने छात्रों को पढ़ने और समस्याओं के हल द्वारा गणित सीखने को लेकर प्रेरित किया।
अपने विशेषज्ञ व्याख्यान में, प्रो. स्टीहिलक ने विभिन्न प्रकार के हस्तांतरण कार्यों और संभाव्यता, सांख्यिकी, बायोमैथमैटिक्स, भौतिकी और इंजीनियरिंग में इसके उपयोग का वर्णन किया। उन्होंने टेलर और फ्रांसिस की प्रकाशन नीति से भी अवगत करवाया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com