Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय, मोहना फरीदाबाद मे कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 सितंबर। एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, मोहना (फरीदाबाद) में एक दिवसीय मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेश्वर कौशिक के मार्गदर्शन में एनएसएस और रेड क्रॉस सोसाइटी की दोनों टीमों ने बहुत सजगता और उत्साह से बढ़-चढ़कर इस कैंप को सुचारू रूप से चलाया। इस कैंप का मुख्य लक्ष्य कॉलेज के छात्रों और आसपास के ग्रामीण वासियों को कोरोना महामारी से बचने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में अवगत करवाना था। डॉ श्रुतिकांत और डॉ रीना, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, मोहना, ने सभी को इस महामारी से बचने के उपाय बताएं तथा टीकाकरण की महत्वता के बारे में जागरूक किया। डॉक्टर रीना के अनुसार कोविड-19 का टीकाकरण एक प्रकार से सुरक्षा कवच है जो हर व्यक्ति को सारे समाज की सुरक्षा के लिए जरूर लगवाने चाहिए। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शैलेश्वर कौशिक ने छात्रों को इस महामारी से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों का वर्णन किया। एनएसएस इंचार्ज श्रीमती नीलम चौधरी ने सभी ग्रामीण वासियों तथा छात्रों को कोरोना के विरुद्ध इस अभियान के बारे में तथा टीका लगवाने के फायदे बताएं। श्री रविंदर सिंह, इंचार्ज रेड क्रॉस सोसाइटी ने बताया कि स्वयंसेवकों ने टीकाकरण कैंप की सफलता के लिए अथक प्रयास किए। दोनों टीमों के छात्रों ने घर घर जाकर लोगों को इस बड़ी महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के फायदे तथा महामारी को रोकने के उपाय बताएं। श्रीमती शालिनी तोमर, श्री चिराग मित्तल और डॉक्टर सुनीता ने छात्रों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेश्वर कौशिक जी के मार्गदर्शन में यह कैंप सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ तथा शाम के 4:00 बजे तक सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र सेवा की कड़ी में हमारे महाविद्यालय की तरफ से एक छोटा सा योगदान था जो पूरे स्टाफ की मदद से बहुत ही बेहतर तरीके से पूर्ण हुआ। अभी तक 105 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है।