Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज डीसीपी मुख्यालय श्री अर्पित जैन ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अधिकारी असिस्टेंट कमिश्नर डॉक्टर सचिन के साथ मिलकर पुलिस विभाग और इनकम टैक्स विभाग में समन्वय स्थापित करने को लेकर गोष्ठी की।
गोष्ठी में कई पहलुओं पर चर्चा करते हुए डॉ श्री अर्पित जैन ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अब इनकम टैक्स का भी सहारा लेगी।
अपराधी किस्म के लोगों पर और उनकी संपत्ति पर पुलिस की पैनी नजर है।
पुलिस अपराधियों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जरिए भी शिकंजा कसेगी ताकि अपराधी पर हर तरफ से कार्रवाई की जा सके।
पुलिस विभाग और इनकम टैक्स विभाग में आपसी तालमेल अच्छा बना रहे जिसके तहत आज दोनों अधिकारियों ने डीसीपी मुख्यालय के कार्यालय सेक्टर 21c में बैठक की है।