Connect with us

Faridabad NCR

बी.बी.ए विभाग द्वारा “मेंटल फिटनेस” कार्यशाला का आयोजन

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी कालेज के बी.बी.ए विभाग द्वारा बी.बी.ए एंवम बी.बी.ए (कैम) प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “मैगनिफिशिएंट क्युरेटर्स” के तत्वावधान में “मेंटल फिटनेस” कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधार्थियो को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती निधि सहगल (बॉडी साइकोथेरेपिस्ट एण्ड लाइफ ट्रांसफोरमेशन कोच) रहीं। इस कार्यक्रम में कालेज के लगभग 200 अंडरग्रेजुएट विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कालेज की कार्यकारिणी प्रधानाचार्या डा. सविता भगत रहीं। जिन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा सेहत के प्रति सचेत रहने और हमेशा सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में बी. बी.ए की विभागाध्यक्षिका डा. अंकिता मोहिंद्रा , डा. सुरभि डीन बी.बी.ए एवं अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती ओमिता जोहर एवंम श्रीमती रीटा रानी द्वारा किया गया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com