Faridabad NCR
जे.सी.बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय में सॉफ्ट स्किल्स व इंटरव्यू स्किल्स विषय पर एक दिवसीय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 फरवरी। जे.सी बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय – सॉफ्ट स्किल्स और इंटरव्यू स्किल्स था।विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पवन सिंह मलिक ने अपने शब्दों से अतिथि का स्वागत किया एवं मीडिया के क्षेत्र में सॉफ्ट स्किल्स एवं इंटरव्यू स्किल्स का महत्व बताया।
विशेषज्ञ संजीव हुडा ने सभी छात्रों को कंपनी में इंटरव्यू के लिए किस तरह से ड्रेसिंग सेंस को अपनाना चाहिए, कैसा व्यवहार करना चाहिए इस विषय पर चर्चा की। उन्होंने व्यक्तिगत उपस्थिति, ड्रेसिंग, सकारात्मक सोच और मीडिया उद्योग में फलने-फूलने के लिए आवश्यक फोकस के महत्व पर भी ज़ोर दिया। अतिथि ने छात्रों को उद्योग के लिए तैयार होने और साथ ही उद्योग जगत में अपनाए जाने वाले व्यवहार को अपनी दैनिक जीवन में अपनाने के लिए मौक इंटरव्यू का सहारा लेने की सलाह दी। सभी छात्रों ने भी बड़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विशेषज्ञ से कार्यक्रम के दौरान अपने सवाल भी पूछे।
अंत में विभाग के डीन प्रोफेसर अतुल मिश्रा जी ने विभाग को इस प्रकार का लेक्चर आयोजित कराने पर बधाई दी। विभाग की सहायक प्रोफेसर अल्का रावत ने संजीव हुडा को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और छात्रों को कोरोना से बचने की अपील की।