Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ के प्रांगण में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS) के तत्वाधान में व प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्वा की अध्यक्षता में संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज कंपटीशन) का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता चार समूहों के बीच आठ राउंड के साथ सम्पन्न कराई गई जिसमें समूह -A (12वी कक्षा के लड़कों) के प्रतिभागियों ने विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता व अन्य सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री दीपक आर्य जी प्रदेश सचिव युवा मोर्चा (भाजपा) अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा भारद्वाज जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ (भाजपा), विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्वा और वरिष्ठ प्रवक्ता श्री संजय यादव ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी व आज की इस प्रतियोगिता के संयोजक श्री नंदकिशोर प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं इससे बच्चों की प्रतिभा व उनके आतंरिक गुणों का विकास होता हैं और उनके अंदर का भय व शर्मिंदगी दूर होती है। विद्यार्थियों द्वारा गतिविधियों में भाग लेने से उनके अंदर नेतृत्व के गुण पैदा होते हैं जिसका समाज को भरपूर लाभ मिलता हैं।
प्रतियोगिता के मंच संचालन व परिणाम कार्य को सफल बनाने में गणित प्रवक्ता श्री नवीन कुमार ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम को प्रवक्ता प्रेमचंद अग्रवाल, प्रवक्ता प्रेमचंद, प्रवक्ता रामअवतार, प्रवक्ता कर्मवीर, प्रवक्ता रीना, मास्टर दिनेश, अध्यापिका प्रीति, अध्यापक प्रवीण आदि के सहयोग से सफल बनाया गया।