Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में दो दिवसीय ऑनलाइन ‘‘फिजिक्स कार्यषाला- स्कोप ऑफ कन्टेम्परेरी साइंस इन रिसेंट एण्ड एडवांसड ट्रेंडस-2020’’ का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय, के विज्ञान संकाय में 22.12.2020 व 23.12.2020 को दो दिवसीय ऑनलाइन ‘‘फिजिक्स कार्यषाला- स्कोप ऑफ कन्टेम्परेरी साइंस इन रिसेंट एण्ड एडवांसड ट्रेंडस-2020’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यषाला में विज्ञान संकाय के लगभग 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जी.जी.डी.एस डी काॅलेज पलवल के विद्यार्थियों ने भी इस प्रयोगषाला में भाग लिया।
डाॅ मीनाक्षी धीमान (एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट रजिस्टरार-चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब) एवं डाॅ नवीन कुमार ( असिस्टेंट प्रोफेसर, डीपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स, श्री गुरूगुविंद सिंह काॅलेज- चण्डीगढ़) इस कार्यषाला के विषेशज्ञ रहे। यह कार्यषाला दो दिनों तक चार अधिवेशन में चली। कार्यषाला में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को फिजिक्स की सभी शाखाओं, सोलिड स्टेट फिजिक्स की एडवांसड टेक्निक्स, नैनो टेक्नोलाॅजी तथा रिसर्च से जुड़े सभी तथ्यों की विस्तृत जानकारी दी व सभी विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिये।
प्राचार्या महोदया डाॅ सविता भगत जी ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कार्यषाला से अर्जित ज्ञान को अपनी पढ़ाई में जोड़कर हमेशा कुछ नया सीखते रहने के लिए प्रेरित किया।
डाॅ प्रिया कपूर (डीन, विज्ञान संकाय) ने दोनो विशेषज्ञों का स्वागत किया। श्रीमती पूजा शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
डाॅ राजकुमारी व श्री पंकज षर्मा इस कार्यषाला के संयोजक रहें।
इस कार्यषाला में डाॅ. अंकुर अग्रवाल (विभागाध्यक्षिका, विज्ञान संकाय) श्रीमती सुजाता लखोटिया, प्रिया गर्ग एवं श्री केशव सहित विभागों के सभी प्रध्यापकगण उपस्थित रहे।