Faridabad NCR
फोटोशाप उपयोग को लेकर विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. पवन मलिक, एसोसिएट प्रोफेसर, संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग ने अपने स्वागत वक्तव्य से की और मुख्य वक्ता मोहित जैन का परिचय छात्रों को दिया। मोहित जैन ने छात्रों से रुबरु होते हुए अडोबी फोटोशाप के व्यावसायिक उपयोग पर चर्चा की। उन्होंने विभिन्न डिजाइनों का उदाहरण देते हुए डिजाइन करने के चरणों को विस्तार से समझाया। मोहित जैन ने एनिमेशन और मल्टीमीडिया में आने वाले अवसरों और चुनौतियों को लेकर भी छात्रों से चर्चा की। उन्होंने आग्रह किया कि एनिमेशन और मल्टीमीडिया उन्हें प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और इंडस्ट्री के हिसाब से खुद तैयार करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में एनिमेशन और मल्टीमीडिया के सहायक प्रोफेसर आदित्य गंगवार ने अतिथि वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला का आयोजन लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज के डीन डॉ. अतुल मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।