Faridabad NCR
“खुशियों की कार्यशाला” का आयोजन किया गया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : खुशहाल शिक्षक ही खुशहाल समाज का निर्माण कर सकते हैं। अतः शिक्षकों के ‘व्यावसायिक विकास’ के लिए सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल, फरीदाबाद में आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य ‘आत्मसंवर्धन’ था। कार्यक्रम के वक्ता श्री तरुण शर्मा, संस्थापक ‘द राइजिंग, तमसो माँ ज्योतिर्गमय निर्माण- विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षक थे। अपनी प्रस्तुति से श्री शर्मा ने कार्यक्रम में इस प्रकार जान डाल दी कि पूरा “सेंट जोसफ़” परिवार उनके रंग में रंग गया। वक्ता ने इस बात पर बाल दिया कि सभी समस्याओं का समाधान हँसकर करना चाहिए, अपनी खुशियाँ अपने ही हाथ में हैं। स्वयं को संदेव, याद दिलाते रहना चाहिए कि ‘वह खुश है’ तथा यही विचार ब्रह्माण्ड में व्याप्त करना चाहिए। जब हम खुदा होगे तभी हम अपने आस-पास खुशियों भरा माहौल स्थापित कर पाएगें। अपनी हास्यवृति स्वाभाव से वक्ता महोदय ने सभी शिक्षकों को सक्रिय बनाया तथा कार्यशाला को शिक्षणप्रद, मनोरंजक तथा महान रूप से सीखने का माध्यम बनाया। सभी शिक्षकों के मुख पर बड़ी मुस्कान दिखाई दी। कार्यक्रम के अंत में एक बालीवुड गाना भी गाया गया जिसमें सभी शिक्षकगण भी अत्यधिक ऊर्जावान दिखाई दिए।