Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 जनवरी। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग फरीदाबाद द्वारा बीएमडी कान्वेंट स्कूल, सरूरपुर में स्वामी विवेकानंद की 157वी जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे सप्ताह के दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें निबंध लेखन तथा पेंटिंग जिनका शीर्षक कोविड-19 था आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मॉडर्न आर्य स्कूल सरूरपुर, बीपी मॉडर्न स्कूल संजय कॉलोनी, ब्लू व्हेल कान्वेंट स्कूल, बीएमडी कान्वेंट स्कूल संजय कॉलोनी, बीएमबी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 72 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागीता दिखाई। निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिमांशी बीपी मॉडर्न स्कूल प्रथम स्थान, कृतिका बीपी मॉडर्न स्कूल द्वितीय स्थान तथा श्रुति मॉडर्न आर्य स्कूल सरूरपुर तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में मॉडर्न बीपी स्कूल से शाश्वत प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर मॉडर्न बीपी स्कूल से आकांक्षा तथा तृतीय स्थान पर बीएमडी कान्वेंट स्कूल संजय कॉलोनी से अमन रहे। कार्यक्रम का आयोजन सुनीता यूथ कल्चरल ऑफिसर फरीदाबाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उनका स्वागत बीएमडी कान्वेंट स्कूल की तरफ से सभी स्टाफ सदस्यों ने बुके देकर का किया। अपने उद्धबोधन मे सुनीता ने खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की विभिन्न छात्र कल्याण एवं विकास संवर्धन संबंधी योजनाएं जैसे के रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, एक्सपीडिशन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में बच्चों को बताया। विद्यालय की तरफ से शैली शर्मा एवं तारकेश्वर प्रसाद एवं रजनी कालरा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।