Connect with us

Faridabad NCR

“तंबाकू उपयोग सुख या हानि” विषय पर एक वेब संगोष्ठी का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विश्व तंबाकू निषेध दिवस डी.ए.वी कॉलेज शताब्दी एवं हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वधान में तंबाकू मुक्त संस्था इकाई, यूथ रेड क्रॉस एवं एन् एस एस इकाई द्वारा “तंबाकू उपयोग सुख या हानि” विषय पर एक वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ दिनेश चहल हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी महिंदरगढ़ के यूथ रेड क्रॉस एवं एनएसएस इकाई के कोऑर्डिनेटर, मुख्य वक्ता रहे विभिन्न संस्थाओं से 900 से अधिक शिक्षक एवं विद्यार्थी जुड़े। डॉ दिनेश ने अपने वक्तव्य में तंबाकू उपयोग से युवा खत्म युवा पतन की बात रखी उन्होंने कहा देश की मजबूत युवा पीढ़ी को रल मिलकर तैयार करना होगा। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है आज युवाओं को सिगरेट के धुएं नहीं हरियाली के बाग लगाने होंगे। अपने नशे में नैतिकता के नशे को शामिल करें। ऐसी विल पावर और विन पावर की जरूरत है। डॉ सविता भगत, officiating प्रिंसिपल ने कहा कि हम सभी को अपनी सकारात्मक सोच के साथ इस बुराई को जड़ से खत्म करना है। इस प्रोग्राम की पर्यवेक्षिका डॉ अर्चना भाटिया एवं डॉ विजय वंती, यूथ रेड क्रॉस एवं तंबाकू मुक्त संस्था इकाई की नोडल ऑफिसर और संयोजक डॉ जितेंद्र  ढुल, श्री रेखा सिंह रहे। डॉ अर्चना भाटिया नॆ इस प्रोग्राम की के महत्व को बताते हुए शुरुआत की और मंच संचालन किया। डॉ विजय वंती ने स्वागत किया और अंत में धन्यवाद के साथ सभी का आभार व्यक्त किया। डॉ विजय वंती ने कहा की देश कॆ युवा कॊ तंबाकू के धुएं की ओर बढ़ने से रोक कर खुशहाली के रास्ते की ओर प्रेरित करना है। इसके लिए संस्था के परिसर एवं 100 गज की दूरी तक क्षेत्र को तंबाकू बेचने एवं उपयोग से मुक्त रखना है युवा को तंबाकू की पहुंच मॆ एक दूरी की जरूरत है। देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर संकल्प लें कि संस्था समाज और देश की युवा पीढ़ी को जो हमारी नींव, हमारा खजाना है को इस बुराई के प्रदूषण से बचाएं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com