Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में काॅलेज के कला एवं संकाय के इतिहास विभाग एवं एन.सी.सी. यूनिट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें काॅलेज की कार्यकारी प्राचार्या डाॅ.सविता भगत द्वारा संविधान की प्रस्तावना, उद्देश्य एवं महत्व के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। काॅलेज के प्राध्यापक को एवं विद्यार्थियों दृवारा संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया। साथ ही साथ विद्यार्थियों को संविधान में वर्णित मूलभूत अधिकारों के सदुपयोग एवं मौलिक कर्तव्यों का पालन करने के प्रति भी जागरुग किया गया और देष का एक कर्तव्यनिश्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।