Faridabad NCR
गाँव भनकपुर में 22 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 अप्रैल। उपायुक्त जितेन्द्र यादव के दिशा-निर्देशन में जिला में यह “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है। सरकार की हिदायतों के अनुसार आजादी की अमृत महोत्सव की श्रंखला में आगामी 22 अप्रैल को गाँव भनकपुर में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। जागरूकता अभियान के आयोजक थान सिंह रावत ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला फरीदाबाद में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान का बेहतर क्रियान्वयन पिछले 7 वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रशासन का विशेष योगदान है। शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, एडीसी कार्यालय, जिला विकास एवं पंचायत विभाग की विशेष भूमिका “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के क्रियान्वयन में देखने को मिल रही है।