Faridabad NCR
नगर परिषद् चुनावों को लेकर जिला कार्यालय पर मिटिंग का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 मई। आम आदमी पार्टी के साउथ जोन अध्यक्ष बीर सिंह सरपंच ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर अहम बैठक ली। धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में एवं बीर सिंह सरपंच की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फरीदाबाद की जिला कार्यकारिणी उपस्थित रही। इस अवसर पर बीर सिंह सरपंच ने नगर परिषद् चुनावो को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को उनकी डयूटी सौंपी एवं कहा की जिले एवं विधानसभा के कार्यकर्ता पार्टी के विस्तार एवं नीतियों को लेकर बहुत मेहनत से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है पार्षद एवं मेयर के चुनाव सिंबल पर लड़े जाएंगे। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। उन्होने कहा की प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढता जा रहा है और हरियाणा में दूसरी पार्टियों के दिग्गज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि नगर परिषद् चुनावो में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की शुरुआत फरीदाबाद नगर निगम से ही होगी और जो कार्य दिल्ली की गरीब जनता के लिए किए हैं, वही सारे कार्य हरियाणा की जनता के लिए भी किये जायेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मजबूती से पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर तैयारी कर दी गई हैं और लगभग सभी वार्डों में उम्मीदवारों को तैयार किया जा रहा है, पार्टी नेतृत्व के आदेशानुसार उम्मीदवारों की घोषणा कर उनको मैदान में उतारा जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के बाद पंजाब की जीत ने कार्यकर्ताओं के जोश को दोगुणा कर दिया है और आज पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी की धूम मची हुई है। वर्तमान समय मेंं हरियाणा में अगर विपक्ष की भूमिका में कोई है, तो वह केवल आम आदमी पार्टी है। उन्होने कहा की भाजपा की दमनकारी नीतियों, बढती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के चलते आज प्रदेश की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम करने को मजबूर है। उन्होने कहा की पार्टी में लगातार लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व एवं डॉ. सुशील गुप्ता के मार्गदर्शन में लोग अधिक से अधिक आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। क्योंकि, अब यह साफ हो चुका है कि आने वाले निकाय एवं पंचायत चुनावों में पार्टी उभरकर आएगी और 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में सत्ता हासिल करेगी। उन्होने कहा की हम उम्मीद करते है की आने वाली सरकार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की होगी। जिस प्रकार से बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली में दी जा रही हैं, उसी तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। जब से पंजाब के लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के मॉडल को अपनाया है, पूरे हरियाणा में आप पार्टी की सुनामी चल पड़ी है। आज प्रत्येक नागरिक हरियाणा सरकार की नीतियों से आहत है और दिल्ली की तर्ज पर सुविधाएं पाना चाहता है। इस अवसर पर विनोद भाटी, भीम यादव, हरेंद्र भाटी, अमन गोयल, संतोष यादव, मंजू गुप्ता, बृजेश नागर, राजेंद्र शर्मा, खेमी ठाकुर, कमल सिंह तोमर, वाई के शर्मा, रघुवर दयाल, संजय जुनेजा, कृष्ण कांगना, सुगन चंद जैन, प्रवेश मेहता, गुलशन बग्गा, मिलन गोंचित, विश्वेंद्र अत्रि, मनीष भाटिया, चंचल तवर, ओ पी वर्मा, सतीश चंदेला, हंसराज दायमा, परमजीत कौर, हजिंदर मेहंदीरता, विजय गोदारा, इंदु कोठारी, सुनील ग्रोवर, तेजवंत सिंह बिट्टू, कुलदीप चपराना, मुस्तकिल प्रधान, एसके बंसल, राजकुमार यादव, राहुल चौधरी, मेहर चंद, ओमपाल टोंगर, नीरज प्रेमी, राकेश प्रसाद, कृष्ण कांगड़ा, जोगिंदर चदींला, बाबा शिव नारायण दुबे, कुलदीप चावला, समीर गुप्ता, विक्रांत भाटी, दक्ष कसाना, शैलेन्द्र शर्मा, दीप्तेश भारद्वाज, सुमित यादव, कैलाश वैष्णव एवं मनीष शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।