Faridabad NCR
आज़ादी का अमृत महोत्सव पर आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 फरवरी। जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 22 मार्च से 28 मार्च 2022 किया जा रहा है। यह शिविर राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय अटाली फरीदाबाद में सात दिनों के लिए लगाया जाएगा।
इस शिविर का विषय है: आज़ादी का अमृत महोत्सव।
इसमें मुख्यतः उद्देश्य है कि आज की युवा पीढ़ी को भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा आज़ादी के लिए किए गए संघर्षों से अवगत कराना एवं उन्हें आज के दौर में उस आज़ादी के महत्व के बारे में अवगत कराना है
इस शिविर में अनेकों कार्यक्रमों जैसे शैक्षिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शिविर का आयोजन एन.एस.एस. समन्वयक प्रो प्रदीप कुमार डिमरी, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. बिंदु मंगला, डॉ. उमेश कुमार, और डॉ. नितिन पवार के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।