Faridabad NCR
कोरोनावायरस से बचने हेतु प्रशिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 अगस्त फरीदाबाद के उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सेक्टर 7 फरीदाबाद मैं कोरोनावायरस से बचने हेतु प्रशिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉक्टर एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोनावायरस से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइंस अनुसरण करना बहुत जरूरी है सभी विद्यार्थी और अध्यापकों को सामाजिक दूरी रखते हुए मास्क लगाना चाहिए तथा सैनिटाइजर करने के बाद ही कक्षा में प्रवेश करना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि पढ़ने लिखने की कोई भी वस्तु किसी अन्य विद्यार्थी से नहीं लेनी चाहिए किसी का रुमाल मोबाइल पेन पेंसिल कॉपी किताब इत्यादि प्रयोग नहीं करना चाहिए किसी भी बच्चे का भोजन शेयर नहीं करना चाहिए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नींबू का पानी पीते रहना चाहिए गरम पानी या काढ़ा का सेवन करना चाहिए सुबह उठकर योग व व्यायाम प्रतिदिन करना चाहिए कॉलेज जाते समय टू व्हीलर पर डबल व ट्रिपल राइडिंग नहीं होना चाहिए कंप्यूटर पर काम करते समय या एटीएम का प्रयोग करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए एडमिशन के समय 2 गज की दूरी बनाकर रखते हुए अपने डॉक्यूमेंट चेक कराने चाहिए जल्दबाजी में सरकारी काम में बाधा नहीं डालनी चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश पॉलिटेक्निक में जगह जगह पर दर्शाए जाने चाहिए ताकि दाखिला लेने वाले विद्यार्थी और उनके अभिभावक उनको पढ़कर उन नियमों की पालना कर सकें इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ने बताया कि हम सभी मेज व कुर्सियों को विद्यार्थियों के आने से पहले सैनिटाइज कराते हैं और काउंसलिंग के बाद दोबारा से दूसरे विद्यार्थी के बैठने से पहले सैनिटाइज करा देते हैं दाखिले की फीस भी ऑनलाइन ले रहे हैं आने वाले सभी विद्यार्थियों का तापमान भी चेक कराते हैं सरकार की सभी गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं इस अवसर पर प्रोफेसर छवि प्रोफेसर शालिनी प्रोफ़ेसर सरिता प्रोफेसर वेद कुमारी प्रोफेसर पदम सिंह प्रोफेसर संदीप कुमार प्रोफ़ेसर पंजाब सिंह प्रोफ़ेसर सोनिया प्रोफ़ेसर प्रीति भंडारी फैकल्टी बीके ज्योति व अन्य नॉन टीचिंग स्टाफ भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे