Connect with us

Faridabad NCR

खेलों के आयोजन से युवाओं को खेलों की तरफ आगे आने का मौका मिलता है : विजय प्रताप सिंह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : गांव जवां के सरकारी स्कूल में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी विजय प्रताप बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रघूवीर तेवतिया ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मुकेेश भाटी, चेयरमैन लक्ष्मण तंवर, किरण पाल सरपंच, बिजेन्द्र आर्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम दंगल कमेटी ने मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह का पगड़ी बांध कर स्वागत किया। विजय प्रताप सिंह ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र और आत्मीय रिश्ते को स्वीकार करने का प्रतीक है। रक्षा बंधन उन सभी भाई-बहन के लिए एक अद्वितीय मौका होता है, जब वे एक-दूसरे के प्रति अपनी स्नेह को व्यक्त कर सकते हैं। उन्होंने दंगल कमेटी सराहना करते हुए कहा कि खेलों के आयोजन से युवाओं को खेलों की तरफ आगे आने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल हमारे युवाओं को प्रेरणा प्रदान करते हैं कि हमें बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। उन्होंने पहलवानों और आयोजकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कुश्ती कला को संजोकर रखने की आवश्यकता है, इससे शारीरिक व मानसिक दोनों विकास होते हैं। उन्होंने कहा कि ये खेल मिट्टी या ‘मिट्टी’ से भरे अखाड़े में खेला जाने वाला खेल है जो धरती माता का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने गांवों की सरदारी से अनुरोध किया कि पूर्व विधायक रघूबीर सिंह तेवतिया ऐसे व्यक्तित्व जिन्हें पृथला की जनता एक मौका ओर देगी तो वह अपना रिकार्ड वह स्वयं तोड़ेगे और कोई इनका रिकार्ड नहीं तोड़ सकता। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार की परम्परा जनसेवा की रही है जब फरीदाबाद जिला भी नहीं बना था हरियाणा भी नहीं बना था महापंजाब था तब गुडगांव हुआ करता था और उस समय हमारे दादा चौ नेतराम पहले जिला परिषद के चेयरमैन होते थे जोकि जनसेवा में हमेशा तत्पर रहते थे उसी परम्परा के तहत उनके पिता चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह जनसेवा में जुटे रहे और पांच बार विधायक रहे अनेक विभागों के केबिनेट मंत्री रहे और लोगों सेवा में लगे रहे और उसी परम्परा के तहत उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है और मेरा सौभाग्य है कि सभी क्षेत्रवासियों ने , समाज ने मुझ पर भरोसा करते हुए जनसेवा का अवसर प्रदान किया है और मै भी लोगों की आकांक्षाओं पर खरा साबित हुंगा। इस अवसर पर उन्होंने दंगल कमेटी को 51 हजार रूपये की सहयोग राशि भेंट की। इस अवसर पर विजय पाल सरपंच, संजय शर्मा, राजेन्द्र प्रधान, विक्रम सरपंच, रमेश पहलवान, महेन्द्र पहलवान, प्रवीण जून, विष्णू सरपंच, नरदेव शर्मा, चरण सिंह पहलवान, राजेन्द्र मैम्बर, योगेश पांचाल, वीरेन्द्र कुमार, मोती लाल आर्य, प्रवीण शर्मा सहित अनेक गणमांय लोग उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com