Connect with us

Faridabad NCR

डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में “मतदाता जागरूकता अभियान” कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया तथा इसके अंतर्गत कई कार्यक्रम जैसे की पोस्टर, स्लोगन तथा भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कॉलेज के छात्र छात्राओं इन सभी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और भाषण प्रतियोगिता में कुल 23 प्रतिभागियों ने “लोकतान्त्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व” विषय पर अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किये जिसमें भाषण में प्रथम स्थान पर महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्र सागर कामत रहे, द्वितीय स्थान, बीसीए, पंकज उपाध्याय तथा तृतीय स्थान, पर्यटन विभाग, हिमांशी रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में 16 छात्र छत्राओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान, खुशी गुप्ता, बीबीए, द्वितीय, टीशा, पर्यटन विभाग, तृतीय स्थान, प्रिया चौधरी, बीएससी, स्लोगन प्रतियोगिता में 11 छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा के उपरांत प्रथम स्थान, अंजलि तिवारी, बीबीए, द्वितीय, अभिषेक झा, रिटेल मैनेजमेंट, तृतीय स्थान, राशि पत्रकारिता विभाग निर्णायक की भूमिका में डॉ सुमन तनेजा, डॉ अमित शर्मा, श्री अमित दहिया तथा सुश्री वंदना रहे।
कार्यवाहक प्राचार्या डॉ विजयवंती  तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ नीरज सिंह ने अन्य प्रबुद्ध प्राध्यापक गणों के साथ मंच सांझा करते हुए विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर डॉ विजयवंती ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों का महत्व भी समझाया तथा डॉ नीरज सिंह और उनकी छात्र टीम, उल्लेखनीय रूप से प्रिया सेठी (गर्ल्स कैंपस एम्बेसडर- एलेक्शन्स), सूर्यान्श (बॉयज कैंपस एम्बेसडर-एलेक्शन्स) करिश्मा (कार्यक्रम मंच संचालन) और दीपांशु (आई.टी.सपोर्ट) की सराहना की और उनके योगदान के लिए प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्रगण समापन तक उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ नीरज सिंह ने सभी मतदाता छात्रों को किसी भी आगामी आम चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और वोट डालने का प्रण लेने को कहा तथा समाज के और लोगों को भी जागरूक बनाने की दिशा में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने कि अपेक्षा की। विदित हो कि यह कार्यक्रम और अभियान जिला मतदाता कार्यालय, फरीदाबाद के निर्देशानुसार किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ विजयवंती इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहीं तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय पर्व की तरह है और इसमें भागीदारी करना न केवल हमारा सबसे प्रमुख कर्तव्य है अपितु एक गौरव की बात है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ नीरज सिंह ने मतदाता जागरूकता की आवश्यकता पर अपना वक्तव्य में उपस्थित छात्र – छात्राओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान की अहमियत बताई और साथ ही यह भी कहा कि चुनाव के दिन मतदान न करने से किस प्रकार न केवल हमारा समाज, हमारा राष्ट्र बल्कि हमारी संपूर्ण प्रगति प्रभावित होती है।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com