Faridabad NCR
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर ओरिएंट इलैक्ट्रिक लिमिटेड और सांसे मुहिम ने लगाए 101 पौधे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर सांसे मुहिम और ओरिएंट इलैक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी ने नीमका स्थित देवाश्रय गौशाला में 101 पौधे लगाये। जिसमें बड़,पीपल,नीम,पील्कन, शीशम,अमरू
इस मेगा पौधारोपण में सांसे मुहिम का सहयोग ओरिएंट इलैक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी ने किया। ओरिएंट इलैक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और हर साल की तरह इस साल भी 11 हज़ार पौधारोपण का लक्ष्य लिया गया है | कंपनी के डाइरेक्टर श्री राकेश खन्ना जी के नेत्तत्व में यह लक्ष्य लिया गया है |
पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू होने से पहले ओरिएंट कंपनी के सभी कर्मचारियों और सामाजिक संस्थाओं ने गौ माताओं को चारा खिलाया और फिर त्रिवेणी का पौधा लगाकर विधिवत पूजा कर पौधारोपण की शुरुआत की।
सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने बताया कि फरीदाबाद प्रदूषण के मामले में देश में अव्वल आता रहा है और फरीदाबाद एक औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहाँ प्रदूषण स्तर ज्यादा रहता है और पेड़ पौधों की संख्या बहुत कम है। आज जिस प्रकार ओरिएंट इलैक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी ने जिस तरह से बढ़-चढ़कर इस पौधारोपण में भाग लिया है ताकि हम सब मिलकर फरीदाबाद को एक स्वच्छ और सुंदर और प्रदूषण मुक्त शहर बना सके और जो पौधे लगाए हैं इनकी देखभाल और इन को बड़ा करने की जिम्मेदारी देवाश्रय एनिमल हॉस्पिटल और गौशाला नीमका ने ली है
इस मौके पर ओरियंट कंपनी के प्लांट हेड विनीत सारस्वत ने कहा कि प्रकृति को बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है और फरीदाबाद को ग्रीन एंड क्लीन रखना हमारी जरूरत। इसलिए हम सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए और कंपनी की तरफ से फरीदाबाद शहर में 1 साल में 11000 फलदार छायादार और फूल के पौधे लगाए जाएंगे व ओरिएंट कंपनी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जिससे कि बहुत कम बिजली में ओरिएंट पंखे और इलेक्ट्रॉनिकल उपकरण चल सके जिससे पर्यावरण संरक्षण मेंज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो सके
इस मौके पर ओरिएंट प्लांट हेड विनीत सारस्वत,नेत्र प्रकाश शर्मा,सुरेश जांगड़ा,राजेश रघुवंशी, मुनीष पवार,सुमित्रा मेथी,मानवेंद्र मलिक चंद्रिका सैनी,वीरेंदर,सिजल,युवा सांस्कृतिक संयोजक सुनीता जी,हिमांशु भट्ट, केशव गुर्जर, सुनीता, संगीता, दीपक, नर्वदा आजाद, राहुल, गौरव, सुनीलसैनी, जसवं