Faridabad NCR
मीडिया विभाग के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 नवंबर। जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा पत्रकारिता एवं जनसंचार, ऐनिमेशन तथा मल्टीमीडिया एवं सोशल वर्क के विद्यार्थियों के लिए बुधवार, 2 नवंबर को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने बताया कि मीडिया विभाग हर वर्ष अपने नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन करता है।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में नेटवर्क 18 के वरिष्ठ संपादक तथा ऐंकर अमन चोपड़ा तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट एवं मीडिया डायरेक्टर उमेश उपाध्याय तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर छात्रों को संबोधित करेंगे।
मीडिया की बारीकियां पर होंगी चर्चा:
इस अवसर पर मीडिया विद्यार्थियों के लिए दो विशेष मास्टर क्लास का भी आयोजन किया जा रहा है। पहली मास्टर क्लास में जी न्यूज़ के एसोसिएट एडिटर अमित प्रकाश तथा।टाइम्स नाउ की सीनियर नैना यादव तथा दूसरी मास्टर क्लास में विज्ञापन एवम् जनसम्पर्क विशेषज्ञ फोकस कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर सुभाष सूद पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों से संवाद करेंगे।
विशेषज्ञ समझाएंगे समाज कार्य का मर्म:
लाड़ली फाउंडेशनट्रस्ट के फाउंडर और सीईओ देवेन्द्र कुमार गुप्ता सोशल वर्क के विद्यार्थियों से रूबरू होंगे वहीं दूसरे सत्र में टूगेदर वी विल के सीईओ तथा मैनेजिंग ट्रस्टी मुनीष पाधि विद्यार्थियों से समाज कार्य की वर्तमान स्थिति, आने वाले अवसर तथा सोशल वर्क की दशा एवं दिशा पर विचार विमर्श करेंगे।
विज़ुअल इफेक्ट ओर डिजाइन पर आधारित होगी मास्टर क्लास:
ऐनिमेशन और मल्टीमीडिया के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विशेष सत्र में स्पेशल इफेक्ट डायरेक्टर, जेंट्रिक्स स्टूडियो के रजत शर्मा विज़ुअल इफ़ेक्ट्स तथा एनिमेशन की बारीकियों को छात्रों से साँझा करेंगे। वही एनीमेशन और मल्टीमीडिया के विद्यार्थियों के लिए आयोजित दूसरे सत्र में डिजिटल पेमेंट आर्टिस्ट वैभव रोटेला डिजाइन और ग्राफिक्स पर छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में एक विशेष सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जानीमानी अभिनेत्री, कवयित्री तथा एंकर ख़ुशबू शर्मा मुख्यअतिथि होंगी। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन फैकल्टी ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज़ के डीन डॉक्टर अतुल मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।