Faridabad NCR
भगवान का चरित्र बताने वाले महान ऋषि हैं हमारे पूर्वज : राजेश नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हजारों साल पहले भगवान का चरित्र लिखने वाले महान ऋषि वाल्मीकि जी के प्रति हमें कृतज्ञ रहना चाहिए। उन्होंने रामायण लिखी जिसे आज भी हमें भगवान के चरित्र के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। यह बात विधायक राजेश नागर ने तिगांव में आयोजित वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में कही।
विधायक राजेश नागर ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और लोगों को उनके चरित्र से शिक्षा लेने की प्रेरणा दी। नागर ने कहा कि ऋषि परंपरा हम सभी भारतीयों की पूर्वज है। हमें अपने ऋषियों को याद करना चाहिए और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में भी स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी का चरित्र समाज के लिए एक सीख है जो हमें बताती है कि हम कभी भी अपने कर्मों के आधार पर श्रेष्ठता को प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने अपने जीवन में बड़े बदलाव किए और समाज को भगवान का महाकाव्य रामायण प्रदान किया। जिसे पढ़ सुनकर हम आज भी भगवान के गुणगान करते हैं। यह उन आदिकवि वाल्मीकि जी की ही कृपा है कि हमारी संस्कृति हजारों वर्षों के बाद भी अटूट है। इस अवसर पर अमन नागर, दयानंद नागर, विक्रम प्रताप सिंह, जितेंद्र चंदेलिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।