Connect with us

Faridabad NCR

हमारा पर्यावरण हमारी विरासत : प्रवीण शर्मा

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
माननीय न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशअनुसार एवं पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता व अर्चना गोयल के मार्गदर्शन में आज हरमन बद्री फाउंडेशन एवं एस्कॉर्ट्स लिमिटेड व रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) ने मिलकर करीब 200 पौधारोपण किया जिसकी शुरुआत हरमन बद्री फाउंडेशन की फाउंडर स्वाति शर्मा ने बेलपत्र के पेड़ लगा के शुरुआत कि स्वाति शर्मा ने कहा कि सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम प्रवीण शर्मा ने बताया कि उनके पिताजी उन्हे बचपन में बताया करते थे की जल है तो जीवन है आज उन्हे इस बात की सत्यता का पता चल रहा है उनका कहना है की किसी टाइम पर फरीदाबाद का ग्राउंड वाटर बहुत ऊपर हुआ करता था आज वो ही बहुत नीचे जा रहा है जिसके लिए लोगो को पानी की अहमियत समझनी पड़ेगी।एस्कॉर्ट्स ग्रुप की तरफ से पुष्पराज और विनोद दिगवाल ने अपना पूरा सहयोग किया। स्वाति जी के पर्यावरण को लेकर अपना विचार प्रकट करते हुए कहा की आज की जेनरेशन पर्यावरण को लेकर चिंतित नहीं हुई तो हम अपनी आने वाली जेनरेशन को कुछ नही दे पाएंगे। उनका कहना था पानी संरक्षण, जंगल संरक्षण और जीव जन्तु संरक्षण पर हर वर्ग को काम करना चाहिए अन्यथा आने वाला समय बहुत जटिल  समस्या हो सकती है। इस कार्यक्रम मे रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से बलजीत सिंह, अमित श्रीवास्तव, बृज मोहन शर्मा सचिव – मूलचंद शर्मा परिवहन मंत्री हरियाणा सरकार, गंगा शंकर मिश्रा आरएसएस से, राकेश वशिष्ठ हिंदू जागरण मंच से, आगमन फैसिलिटी से राजिंदर गुप्ता, दिनेश वर्मा, सूर्यकांत, अजय, अंकित,ठाकुर लाल शामिल हुए।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com