Faridabad NCR
हमारा स्वास्थ्य ही संसार में सबसे बड़ा धन होता है : अजय गौड

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हमारा स्वास्थ्य ही संसार में सबसे बड़ा धन होता है!अगर स्वास्थ्य ठीक नही है तो करोडो की धन-माया भी बेकार है! यह बात मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकार अजय गौड ने सेक्टर-15 में स्वास्थयम मल्टी स्पेशलिस्ट क्लीनिक के उदघाटन पर फीता काटने के उपरांत मौजूद लोगों से कही। इस मौके पर क्लिनिक के संस्थापक डॉ0. अश्वनी यादव,डॉ0. साहिल शर्मा,डॉ0. रेखा यादव,डॉ0. पंकज यादव,डॉ0. रूचिका मंगला,डॉ0. रोहित गर्ग,डॉ0. ओककार,करण सिंह,सैनिक कालोनी के पूर्व प्रधान राकेश धुन्ना,पूर्व आईपीएस रमेश पाल,एस.एन शर्मा उद्योगपति,नीरज दलाल एक्सईएन,के.सी शर्मा,सुरेन्द्र पाल,जयकिशन पूर्व पुलिस अधिकारी,मुनेश शर्मा,शोभित अरोड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजदू थे। इस अवसर पर अजय गौड ने कहा कि ये हर इंसान की चाहत होती है कि उसके जीवन में हर खुशी हो कोई गम ना हो लेकिन जीवन में खुशियो का आन्नद लेने के लिये शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। ईश्वर ने यदि हमें रोग रूपी दु:ख दिये हैं तो उनसे बचने के हमे साधन भी दिये है। जिनमें से एक है स्वास्थयम मल्टी स्पेशलिस्ट क्लीनिक। डॉ0. अश्वनी यादव और डॉ0. साहिल शर्मा ने बताया कि इस क्लीनिक की शुरूआत जनकल्याण की भावना से की गई है। जो मरीज गरीब है या जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनका इस क्लीतिक में अनुभवी डाक्टरों द्वारा बेहतर ईलाज किया जाएगा। किसी को यदि गायनी,हडड्ी,थायराईड या अन्य कोई बिमारी है तो उन्हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा एक छत के नीचे सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगीं ताकि वे निरोगी जीवन जी सकें। डॉ0. अश्वनी यादव व डॉ0.सहिल शर्मा ने बताया कि
हमारे पिता श्री करण सिंह व श्री एस.एन शर्मा का आर्शीवद हमारे सिर पर है जिन्होनें हमें पैसे से ज्यादा लोगों की सेवा करना सिखाया है। आज हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम इस क्लीनिक के माध्यम से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगें और उनकी किसी भी स्वास्थय से संबधित समस्या का निदान करने में हमेशा कामयाब होगें। इस मौके पर करण सिंह ने कहा कि हमारे दोनों डाक्टर बेटे उन गरीबों का मुफ्त में ईलाज करेगें जिनके पास पैसे नहीं है। एस.एन शर्मा ने कहा कि दोनो डॉ0. बेटे समाज के उत्थान और बेहतरी के लिए पूरी मेहनत से काम करेगें। हम भी गरीब और लाचार लोगों की दवाईयों से मदद करने में कभी पीछे नहीं हटेगें।