Faridabad NCR
हमारा स्वास्थ्य ही संसार में सबसे बड़ा धन होता है : राजेश चेची
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 35 फरीदाबाद में अपोलो क्लिनिक का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक श्रीमति कमलेश कसंल व राजेन्द्र कंसल द्वारा फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य रूप से एसीपी राजेश चेची उपस्थित थे। इसके अलावा एमडी समीर कंसल,संजीव कंसल,मानसा पंजाब के महापौर विजय सिंगला,पुलिस अधिकारी मुकेश खेची,भारत विकास परिषद से राजकुमार अग्रवाल,वार्ड-24 के समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) शौकत आजाद,पूर्व विधायक ललित नागर सहित शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर एसीपी राजेश चेची ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य ही संसार में सबसे बड़ा धन होता है!अगर स्वास्थ्य ठीक नही है तो करोडो की धन-माया भी बेकार है। ईश्वर ने यदि हमें रोग रूपी दु:ख दिये हैं तो उनसे बचने के हमे साधन भी दिये है। इस अवसर पर समीर कंसल और संजीव कंसल ने कहा कि पिछले काफी समय से देखा जा रहा था कि इस इलाके में ऐसे हॉस्पिटल की सख्त जरुरत थी। हमें आशा है कि हम लोगों को सही ईलाज देने में कामयाब होगें और लोगों का विश्वास जीतने में भी हमें वक्त नहीं लगेगा। उन्होनें बताया कि एक महीने तक डॉक्टर फीस, लैब टेस्ट्स और अल्ट्रासाउंड पर डिस्काउंट रहेगा.जबकि सरकार से मान्यता प्राप्त मीडिया बधुओं के लिए ओपीडी लाईफटाईम फ्री रहेगी। यहाँ मूलभूत सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जैसे की अल्ट्रासाउंड, इको, टी एम् टी, एक्स रे , पैथोलॉजी टेस्ट्स इत्यादि।
हॉस्पिटल के प्रवक्ता दिनेश पाहुजा ने बताया 24 घंटे इमरजेंसी सुविधाएं और 24 घंटे फार्मेसी भी खुली रहेगी। यहाँ अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के बहुत से सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स मरीजों का इलाज करेंगे जिनकी कंसल्टेशन फीस नामात्र रहेगी। यहाँ साइकोलोजिस्ट भी उपलब्ध रहेंगी जो बहुत ही अनुभवी और सर्टिफाइड थेरेपिस्ट हैं तथा कार्डियोलॉजिस्ट,न्यूरोलॉजिस्ट,ओर्थपेडीक,नेफ्रोलॉजिस्ट,गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, डेंटल, कान नाक गले के डॉक्टर और जच्चा बच्चा के डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया की अपोलो के नाम और काम की साख बना के रखेंगे और पूरी पूरी कोशिश करेंगे की सब की उम्मीदों पे खरे उतरें.