Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : घटना मांगर पुलिस चौकी की है। अरावली क्षेत्र में एक अध्यापिका अपने परिचित के साथ भ्रमण करने गई थी। पर्वतीय झील तथा जंगल में घूमने के दौरान अध्यापिका का मोबाईल उसी क्षेत्र में गुम हो गया।
अध्यापिका ने अपने परिचितों के साथ मोबाईल की काफी तलाश की। किन्तु, मोबाईल नहीं मिला।
फिर अध्यापिका ने मांगर चौकी प्रभारी को अपने मोबाईल खो जाने की सूचना दी।
चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक संतराम ने तत्परता दिखाते हुए अपने साथ प्रधान सिपाही नरेन्द्र को साथ लिया और अध्यापिका के घूमने वाले जगहों पर जाकर स्थिति का अनुमान लगाया।
अंततः कड़ी मशक्कत और तकनीकी सहयोग से चौकी प्रभारी ने मोबाईल को पहाड़ी एरिया से प्राप्त कर लिया तथा प्रधान सिपाही के माध्यम से मोबाईल ढूंढकर चौकी ले आये।
इसके पश्चात् सभी औपचारिकताओं को पूरी करते हुए चौकी प्रभारी ने अध्यापिका का मोबाईल सकुशल लौटा दिया।
अपना मोबाईल पाकर अध्यापिका बहुत प्रसन्न हुई और चौकी प्रभारी का धन्यवाद कहने के साथ फरीदाबाद पुलिस का आभार जताया।