Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा के समस्त डी.ए.वी शिक्षण संस्थानो में हर्ष के साथ मनाया गया पद्मश्री डाॅ. पूनम सूरी जी का जन्म दिवस

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी काॅलेज मैनेजमेण्ट कमेटी, नई दिल्ली के सम्माननीय अध्यक्ष पद्मश्री डाॅ. पूनम सूरी जी के 74 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, एन.आई टी.-3 फरीदाबाद के प्रांगण में यज्ञ एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। आर्य समाज के सिद्धान्तों का अनुसरण करने वाले आर्य रत्न डाॅ. पूनम सूरी जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में काॅलेज परिसर में किये गये हवन मे विशिष्ट अतिथि के रूप में ं आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली के सचिव श्री सत्य पाल आर्य जी और हरियाणा के आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री के. एल. खुराना जी उपस्थित रहे। मंत्रोच्चारण के साथ काॅलेज के समस्त टीचिंग एवं नाॅन -टीचिंग स्टाॅॅॅफ के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी हवन में डाॅ. सूरी जी की लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए मंगल आहुति दी। यज्ञ स्थल पर हरियाणा के समस्त डी.ए.वी. शिक्षण संस्थानों के सदस्यों द्वारा डाॅ. सूरी जी के जन्म दिवस पर आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण किया गया। डाॅ. प्रमोद योागार्थी के द्वारा हरियाणा की समस्त डी.ए.वी. संस्थाओं के साथ मिलकर आयोजित किये गये इस आॅनलाइन राज्य स्तरीय राष्ट्रभृत यज्ञ का संचालन किया गया। इस अवसर पर श्री सत्यपाल आर्य जी नें आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के सभी सदस्यों की ओर से डाॅ. सूरी जी को जन्मदिन की बधाई दी और ईश्वर से डाॅ. सूरी जी के निर्देशन में सभी डी.ए.वी. शिक्षण संस्थानों के निरन्तर उन्नति के शिखर पर अग्रसर होते रहने की मंगल कामना की । हरियाणा प्रान्त के प्रधान श्री खुराना जी ने इस मौके पर पद्मश्री अलंकृत डाॅ. सूरी जी के नेतृत्व कौशल की प्रशंसा करते हुए डी. ए.वी. शिक्षण संस्था को एक सागर की उपमा से सुशोभित किया और कहा कि यह सागर अकेले नहीं अपितु समस्त डी.ए.वी. स्कूल, काॅलेज और अन्य संस्थानों के सहयोग से निरन्तर सहस्त्र-धारा की भाँति प्रवाहित होती चली आ रही है और आगे भी इसी प्रकार शिक्षा, संस्कार, सेवा, त्याग और समर्पण के मूल्यों को सहेजते हुए धाराप्रवाह बहती रहेगी। डी.ए.वी. शताब्दी काॅलेज, फरीदाबाद की कार्यवाहक प्राचार्या डाॅ. सविता भगत ने समस्त डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय परिवार की ओर से पदमश्री डाॅ. पूनम सूरी जी के दीर्घायु होने की मंगल कामना की। उन्होनें डाॅ. पूनम सूरी जी को त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके जीवन की बहुमूल्य उपलब्धियों से सभी का परिचय कराया। यज्ञ में आहुति देने के पश्चात् सभी ने डाॅ. सूरी जी के लिए उनके जन्म दिन पर बधाई गान किया। काॅलेज प्राचार्या डाॅ. सविता भगत एवं आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा की काॅलेज इकाई की सचिव डाॅ. सुनीति आहूजा ने पुष्प भेंट कर विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। काॅलेज के सभी सीनियर प्रोफेसर डाॅ. विजयवन्ती, डाॅ. डी.पी वैद्य, प्रो. मुकेश बंसल, डाॅ. नरेन्द्र कुमार, डाॅ. जितेन्द्र ढुल, डाॅ.शिवानी, डाॅ. अर्चना सिंघल, डाॅ. अंजु गुप्ता, डाॅ. रूचि मल्होत्रा के साथ-साथ नाॅन टींिचंग स्टाफ के सभी सीनियर सदस्यों ने पुष्प भेंट कर सम्माननीय अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया। प्राचार्या डाॅ. सविता भगत ने काॅलेज के एस.एफ.एस के अन्र्तगत चल रहे सभी कोर्सेज की विभागाध्यक्षों एवं डीन से माननीय अतिथियों का परिचय कराया। श्री सत्यपाल आर्य जी ने सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर संस्था का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। श्री के.एल खुराना जी ने खुबसूरत पंक्तियों के साथ सभी टीचिंग एवं नाॅन टीचिंग स्टाफ का धन्यवाद किया और संस्था की प्रगति में निरन्तर सहयोग करते रहने की अभिप्रेरणा दी। इस यज्ञ के माध्यम से सभी ने विश्व शांति की कामना करते हुए देश को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा ली। यज्ञ के अंत में सभी को प्रसाद स्वरूप मिष्ठान वितरित किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com