Faridabad NCR
दक्ष फाउंडेशन की “ख्याल अपने बुजुर्गों का” पहल के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : दक्ष फाउंडेशन की “ख्याल अपने बुजुर्गों का” पहल के अंतर्गत आज दिनांक 23 सितंबर को टाउन पार्क सेक्टर-12, फरीदाबाद में आशीर्वाद’ शीर्षक के नाम से चित्रकला प्रतियोगिता से आयोजित की। जिसमें 1000 वरिष्ठ नागरिकों और उनके पोता-पोती, नाती-नातिन ने भाग लिया।
अमित मान नगराधीश, फरीदाबाद, विनोद कुमार सहायक पुलिस आयुक्त यातायात फरीदाबाद, श्रीमती सुषमा गुप्ता वाइस चेयरमैन हरियाणा रेड क्रॉस मुख्य अतिथि के रूप में और विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम प्रायोजक डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। दक्ष फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का पौधे देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम प्रायोजक तथा वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर दीप प्रज्वलन से किया।
मानव रचना शैक्षणिक डेंटल कॉलेज, फिजियोथैरेपी सेंटर और न्यूट्रिशन संस्थान फरीदाबाद के विषेशज्ञों ने उपस्थित सभी का हेल्थ चेकअप किया। जिसमें जनरल हेल्थ चेकअप, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की व्यवस्था की गई, ताकि इस कार्यक्रम में आने वाले बुजुर्ग अपना फ्री चेकअप करा सके।
कार्यक्रम के सहायक प्रायोजक डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (मुख्य सलाहकार बोर्ड- कॉर्पोरेट मामले, दक्ष फाउंडेशन) ने अपने संबोधन में दक्ष फाउंडेशन की पहल “ख्याल अपने बुजुर्गों का” सराहना करते हुए कहा कि अब समाज में जरूरत है कि हम सब को मिलकर आगे आना होगा। कॉर्पोरेट जगत को दक्ष फाउंडेशन जैसी सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता बढ़ाकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना होगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं फरीदाबाद पुलिस द्वारा उपस्थित लोगों को सीनियर सिटीजन एक्ट-2007 व साइबर क्राइम के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कृत्रिम अंगों (आर्टिफिशियल लिंब्स) का रजिस्ट्रेशन किया। कृत्रिम अंग तैयार होने पर जो बाद में वितरित किए जाएंगे।
दधिचि देह दान समिति द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने अंगों का दान करें, ताकि मरणोपरांत उनके अंग किसी जरूरतमंद के काम आ सके।
कार्यक्रम के दौरान दक्ष फाउंडेशन के ब्रिगेडियर एन.एन माथुर, मुख्य सलाहकार-एल्डर केयर एंड वेलफेयर ने सभी का कार्यक्रम में आने पर आभार व्यक्त किया। विंग कमांडर एचसी मान, मुख्य सलाहकार-लीगल लिटरेसी ने उपस्थित सभी बच्चों को जुनाईल जस्टिस एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कर्नल आदर्श कपलास, मुख्य सलाहकार-स्किल डेवलपमेंट ने समय के अनुसार बच्चों को अपनी स्किल को अपग्रेड करने के लिए समझाया ।मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अंकुर शरण ने उपस्थित सभी का मनोरंजन करने के साथ साथ आह्वान भी किया कि सभी दक्ष फाउंडेशन की “ख्याल अपने बुजुर्गों का” मुहिम से जुड़े और समाज उत्थान के लिए कार्य करें। कार्यक्रम के अंत में दक्ष फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अंकुर शरण ने कार्यक्रम में आने के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव रचना शिक्षण संस्थान, शिवालिक प्रिंट्स, हरियाणा पुलिस, हरियाणा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, सी-दास ग्रुप आदि का विशेष योगदान रहा।
दिनांक 01 अक्टूबर को “ख्याल अपने बुजुर्गों का” कार्यक्रम की अगली कड़ी में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार तथा 11 अलग-2 श्रेणियों में ऐसे वरिष्ठ नागरिक (आयु 65 वर्ष से अधिक, जिन्होंने अपने जीवन काल में समाज के उत्थान के लिए कार्य किए हो ) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, सेंट्रल लॉन मानव रचना शिक्षण संस्थान सूरजकुंड रोड, फरीदाबाद में दिए जाएंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम के साथ-साथ रात्रिभोज की व्यवस्था की गई है।
दिल्ली एन सी आर के सभी 65 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध भी किया जाता है कि वह अपने आपको लिंक पर जाकर https://forms.gle/FUT3xBt89pwyfCbbA लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए नामित भी करें।