Faridabad NCR
पल्ला-बसंतपुर रोड की दोबारा होगी पैमाईश : राजेश नागर

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर खुले दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही निवारण करने का प्रयास किया। इस अवसर पर पहुंचे पल्ला सेहतपुर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बताया कि पल्ला से बसंत वाया सेहतपुर के लिए बनाए जा रहे रोड की पैमाइश ठीक नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। एक बार रोड बन जाने के बाद फिर इसमें सुधार की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। इसलिए समय रहते इस सडक़ की पैमाइश दोबारा कर ली जाए। जिस पर मंत्री राजेश नागर ने नगर निगम के संयुक्त-आयुक्त को फोन कर सडक़ की पैमाइश दोबारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस पैमाइश को कर स्थानीय नागरिकों को संतुष्ट करें जिससे कि उनके मन की आशंका को दूर किया जा सके और विकास कार्य भी गति से पूरा हो। इसके लिए पैमाइश का काम जल्द से जल्द पूरा करके बताएं।
इसी प्रकार राशन डिपो संचालकों ने भी खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर से मुलाकात की और उनका कमीशन मिलने में हो रही देरी की ओर ध्यान दिलाया। डिपो संचालकों ने कहा कि समय पर कमीशन ना मिलने से उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार उन्होंने मंत्री के आदेश पर नियुक्त अधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी असंतोष जताया, जिसे सभी डिपो के मासिक भंडारण की रिपोर्ट तैयार करने के लिए नियुक्त किया गया है। मंत्री राजेश नागर ने डिपो संचालकों से कहा कि वह चंडीगढ़ आ जाएं जहां विभाग के सभी अधिकारियों को बुलाकर आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
इसी प्रकार अन्य समस्याओं का मौके पर ही निवारण कर दिया गया। राजेश नागर ने कहा कि वह अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यप्रणाली से सीख लेते हैं और कम से कम समय में अपने परिजनों को राहत देने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं हरियाणा में जनता ने हमें भारी बहुमत से जिता कर भेजा है इसके लिए हम उनके प्रति आभारी हैं और क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं।