Faridabad NCR
26 गांव के पंच-सरपंचों की जल्द करवाउगा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात : अरविंद भारद्वाज
युवा पंचायत के संयोजक जसवंत पवार ने अरविंद भारद्वाज से कहा कि आप जल्द से जल्द उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जो कि विकास एवं पंचायत मंत्री भी हैं उनसे मुलाकात करवाएं और जो फरीदाबाद प्रशासन ने नगर निगम ने 26 गांव को नगर निगम में शामिल करने का तानाशाही फैसला लिया है इस फैसले और प्रस्ताव को निरस्त करवाएं
इस मौके पर राधे पंडित तिलपत, महिपाल आर्य, कृष्ण कुमार, प्रेम बोहरे, रण सिंह, विक्रांत गौड, जीतू साहूपुरा, रविंद्र पराशर, दीपक रावत, राहुल कौशिक, धीरज यादव, राजकुमार उर्फ गोगा, राजेश यादव, कौशिक, अंकित मिर्जापुर, देवेंद्र पवार, राज सिंह, हरिओम शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।