Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला की राष्ट्रीय सेवा योजना एवम यूथ रेड क्रॉस इकाई ने ऑनलाइन माध्यम से काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अर्चना मिश्रा के मार्गदर्शन में अयोजित इस ऑनलाइन प्रोग्राम में एनएसएस एवम यूथ रेड क्रॉस से 50 से अधिक स्वयं सेवकों ने इसके शिरकत की। एनएसएस तथा यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ राकेश पाठक ने छात्र एवम छात्राओं से बालिकाओं के प्रति समाज के रवैये पर चर्चा की।उन्होंने कहा,बालिका परिवार के एक वरदान स्वरूप होती हैं। पहले कन्याओं को गर्भ में ही मार दिया जाता था, लेकिन अब समाज पुरूष प्रधानता से नर और नारी की समानता की बढ़ रहा हैं। मौजूदा समय में बालिकाएँ हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं। समाज की सोच में भी देश काल और परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तन हो रहा है। काव्य पाठ में प्रथम स्थान इंदु सहारन, द्वितीय स्थान शिवानी और तृतीय स्थान अंकित को मिला। भाषण प्रतियोगिता मुद्दसिर, साहिल तथा परमजीत कौर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अनेक स्वयं सेवकों ने बालिका शिक्षा, समाज में बालिकाओं के प्रति सोच में बदलाव पर अपने विचारो को प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने माता पिता तथा एनएसएस प्रभारी ने अपनी पुत्री के साथ सेल्फी को साझा किया।