Faridabad NCR
पंचकूला सेक्टर 1 कॉलेज ने लिया राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में भाग
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर एक की यूथ रेड क्रॉस इकाई के स्वयं सेवकों ने प्राचार्य डॉ नरेंदर सिवाच के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय साहसिक संस्थान द्वारा करसिओंग दार्जिलिंग में 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। 5 दिवसीय कार्यक्रम में पहाड़ों पर ट्रेकिंग , शूटिंग, आर्चरी, स्काई साइक्लिंग जैसी अनेक साहसिक गतिविधियां आयोजित की गईं। सभी प्रतिभागियों को हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट का भी भ्रमण कराया गया जहां माउंटेनियरिंग से संबंधित मूवी दिखाई गई। इसके अलावा स्वयं सेवकों को जिप लाइनिंग, वॉल माउंटिंग करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट के प्राचार्य और राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता ग्रुप कैप्टन जय किशन से मिलने का अवसर भी प्राप्त हुआ। लंच के पश्चात हिमालयन जूलोलॉजिकल पार्क में सभी को विभिन्न प्रजाति के पक्षी और जानवरो को देखने का अवसर मिला। शाम को सभी ने दार्जिलिंग मॉल रोड का भ्रमण किया। प्रत्येक दिन डिनर के पश्चात सभी ने कैंप फायर तथा कल्चरल गतिविधियों में भी भाग लिया। यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर एक के स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम दार्जिलिंग में सफलता पूर्वक भाग लेकर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतिभागियों में उमेश, दुर्गेश प्रजापति, गुरप्रीत सिंह, प्रिंस, वंश शारदा, भावना, जतिन, सपना, नूर, संचित, निखिल, हेमंत यादव, इशिता, आशीष कुमार, आदि ने कैंप को सफल बनाने में मुख्य भूमिका अदा की।